Wednesday 17 June 2015

ये वही शास्त्री जी है जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते समय लाहौर पे ऐसा कब्ज़ा जमाया था की पुरे विश्व ने जोर लगा लिया लेकिन लाहौर देने से इनकार कर दिया था

ये वही शास्त्री जी है जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते समय लाहौर पे ऐसा कब्ज़ा जमाया था की पुरे विश्व ने जोर लगा लिया लेकिन लाहौर देने से इनकार कर दिया था | आख़िरकार उनकी एक बड़ी साजिस के तहत हत्या कर दी गयी | जिसका आज तक पता नहीं लगाया जा सका है |
1. जब इंदिरा शाश्त्रीजी के घर (प्रधान मंत्री आवास ) पर पहुची तो कहा कि यह तो चपरासी का घर लग रहा है, इतनी सादगी थी हमारे शास्त्रीजी में...
2. जब 1965 मे पाकिस्तान से युद्ध हुआ था तो शासत्री जी ने भारतीय सेना का मनोबल इतना बड़ा दिया था की भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना को गाजर मूली की तरह काटती चली गयी थी और पाकिस्तान का बहुत बड़ा हिस्सा जीत लिया था ।
3. जब भारत पाकिस्तान का युद्ध चल रहा तो अमेरिका ने भारत पर दबाव बनाने के लिए कहाथा की भारत युद्ध खत्मकर दे नहीं तो अमेरिकाभारत को खाने के लिए गेहू देना बंद कर देगातो इसके जवाब मे शास्त्री जी ने कहाकीहम स्वाभिमान से भूखे रहना पसंद करेंगे किसी के सामने भीख मांगने की जगह । और शास्त्री जी देशवासियों से निवेदन किया की जब तक अनाज की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक सब लोग सोमवार का व्रत रखना चालू कर दे और खाना कम खाया करे ।
4. जब शास्त्री जी तस्केंत समझोते के लिए जा रहे थे तो उनकी पत्नी के कहा की अब तो इस पुरानी फटी धोती कीजगह नई धोती खरीद लीजिये तो शास्त्री जी ने कहा इस देश मे अभी भी ऐसे बहुत से किसान है जो फटी हुई धोती पहनते है इसलिए मै अच्छे कपडे कैसे पहन सकता हु क्योकि मै उन गरीबो का ही नेता हूँ अमीरों का नहीं और फिरशास्त्री जी उनकी फटी पुरानी धोती को अपने हाथ से सिलकर तस्केंत समझोते के लिए गए ।
5. जब पाकिस्तान से युद्ध चल रहा था तो शास्त्री जी ने देशवासियों से कहा की युद्ध मे बहुत रूपये खर्च हो सकते है इसलिएसभी लोग अपने फालतू केखर्च कम कर देऔर जितना हो सके सेना को धन राशि देकर सहयोगकरें । और खर्च कम करने वाली बात शास्त्री जी ने उनके खुद के दैनिक जीवन मे भी उतारी । उन्होने उनके घर के सारे काम करने वाले नौकरो को हटा दिया था और वो खुद ही उनके कपड़े धोते थे, और खुद ही उनके घर की साफ सफाई और झाड़ू पोंछा करते थे ।
6. शास्त्री जी दिखन?े मे जरूर छोटे थे पर वो सच मे बहुत बहादुर और स्वाभिमानी थे ।
7. जब शास्त्री जी की मृत्यु हुई तो कुछ नीचलोगों ने उन पर इल्ज़ाम लगाया की शास्त्री जी भ्रस्टाचारी थे पर जांच होने के बाद पता चला की शास्त्री जी केबैंक के खाते मे मात्र365/- रूपये थे । इससे पता चलता है की शास्त्री जी कितने ईमानदार थे ।
8. शास्त्री जी अभी तक के एक मात्र ऐसे प्रधान मंत्री रहे हैं जिनहोने देश के बजट मे से 25 प्रतिशत सेना के ऊपर खर्च करनेका फैसला लिया था । शास्त्री जी हमेशा कहते थे की देश का जवान और देश का किसान देश के सबसे महत्वपूर्ण इंसान हैं इसलिए इन्हे कोई भी तकलीफ नहीं होना चाहिए और फिर शास्त्री जी ने 'जय जवान जय किसान' का नारा दिया ।
9.जब शास्त्रीजि तस्केंत गए थे तो उन्हे जहर देकर मार दिया गया था और देश मे झूठी खबर फैला दी गयी थी की शास्त्री जी की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई । और सरकार ने इस बात पर आज तक पर्दा डाल रखा है ।
10 शास्त्री जी जातिवाद के खिलाफ थे इसलिए उन्होने उनके नाम के आगे श्रीवास्तव लिखना बंद कर दिया था ।
हम धन्य हैं की हमारी भूमि पर ऐसे स्वाभिमानी और देश भक्त इंसान ने जन्म लिया । यह बहुत गौरव की बात है की हमे शास्त्री जी जैसे प्रधान मंत्री मिले ।
जय जवान जय किसान !
शास्त्री जी ज़िंदाबाद !
इंकलाब ज़िंदाबाद !.
इतना शेयर करो की हर गली-मोहल्ले मे अब तो ये बात पहुँचनी चाहिए!
आर्यावर्त भरतखण्ड संस्कृति

Tuesday 16 June 2015

china Developed a most lethal Hypersonic Nuclear weapon.Other countries Defence system is not able to defence China's this weapon.



The fourth successful test of hypersonic glide vehicle - which the US has dubbed the "Wu-14" - was carried out on Sunday. It was the People Liberation Army's fourth test of the weapon in 18 months.
"The scheduled scientific research and experiments in our territory is normal, and those tests are not targeted at any country and specific goals," Hong Kong-based South China Morning Post quoted the defence ministry as saying.But military observers said the
frequency of the tests showed Beijing was reinforcing its nuclear deterrent in response to Washington's continued interference in China's territorial disputes in the region, the Post reported.
US website the Washington Free Beacon, which first reported about the test, said the new strike vehicle is considered a high-technology strategic weapon capable of delivering nuclear or conventional warheads while travelling on the edge of space.
One of its key features is the ability to manoeuvre to avoid US missile defences, it said.
The Wu-14 was assessed as travelling up to 10 times the speed of sound, or around 7,680 miles per hour, it said.
Unlike earlier tests, the latest test demonstrated what one official called "extreme maneuvers" that appeared to analysts designed for penetrating through missile defense systems, it said.
The test took place a day before Central Military Commission vice-chairman Fan Changlong left for a week-long visit to the US. He since completed the visit during which he held talks with US Defence Secretary Ashton Carter.
Experts say the launch was timed to raise Fan's bargaining power in discussions with the US, as well as to express Beijing's disapproval of Washington's sustained interference in the South China Sea, the Post reported.
"The test is aimed at helping Fan increase the People's Liberation Army's bargaining power on the negotiation table when he deals with his US counterpart," Macau-based military observer Antony Wong Dong said.
China's this   hypersonic strike vehicle, signaling that Beijing is working on a new ultra- high speed weapon system that can breach the existing missile shield of the United States.

Thursday 11 June 2015

10 Most expensive Mobile handset in the world


source:-www.wonderlist.com


Phone is a major requirement of our daily lives. Mobile phone or even has the prices vary widely ranging from the cheapest phones in the world up to the most expensive mobile phone in the world. In today’s society, there aren’t many things that people are more attached to than their mobile phones. A person’s cell phone is his gateway into everything that goes on in his life. With the recent advances in technology, it now seems as if your cell phone can do everything that your computer can do. It then comes as no surprise that your cell phone could cost as much as it does. If you’re in the market for a phone that will do nearly everything, then you should expect to pay a lot of money. Here is a list of world’s top 10 most expensive mobile phones.
These are 10 Most Expensive Mobile Phones in the World.

10. Vertu Signature Diamond

10 Most Expensive Mobile Phones
Exclusive luxury phones from Vertu. Vertu is very famous for its luxury mobile phone products, including mobile phones Vertu Signature Diamond is included in order to-10 list of the world’s most expensive mobile phones. This phone is made of platinum and claimed the best assembly process is done by hand, not machines. Phone decorated with a pretty fancy diamonds produced only 200 pieces. The price of this phone is $ 88,000.

9. iPhone Princess Plus

10 Most Expensive Mobile Phones
iPhone Princess Plus has a feature that is not much different from other Apple iPhone mobile phone, which makes this into the top 10 most expensive mobile phones in the world. This iPhone is designed by famous designer Austria, Peter Aloisson. Beside the gold, this special iPhone flavour comes with no less than 138 princess cut and 180 brilliant cut diamonds with a weight of 16.50 – 17.75. And according to Peter Aloisson, the diamonds have the best quality, so owning such a device is quite a remarkable thing. It’s price is $ 176.400.

8. BlackDiamond VIPN Smartphone

10 Most Expensive Mobile Phones
At no. 8 in the world’s most expensive mobile phone is Sony Ericsson’s Black Diamond. Jaren Goh created this stylish concept for Sony. It features mirror detailing, polycarbonate mirror and an organic LED technology. Of course, when it comes to Sony, nobody can challenge the screen results. It is decorated with two diamonds, one on the navigation buttons and the other in the back of the phone. The price of this phone is $300,000.

7. Vertu Signature Cobra

10 Most Expensive Mobile Phones
Vertu Signature Cobra ranks seven of the world’s most expensive mobile phone. The designs are quite exclusive with the existence of forms such as the Cobra snake on the phone side. Designed by French jeweller, Boucheron, the ritzy phone features one pear-cut diamond, one round white diamond, two emerald eyes, and 439 rubies.

6. Gresso Luxor Las Vegas Jackpot

10 Most Expensive Mobile Phones
This phone comes from a traditional purveyor of a luxury handsets – Gresso, and is called Luxor Las Vegas Jackpot. This phone was established in Switzerland in 2005. It is made of solid gold weighing 180 grams. The back panel is made up of African backwoods that is more than 200 years old. That wood is the most expensive wood in the world. Its keys are made of sapphire crystal. And it costs a cool $1 million.

5. Diamond Crypto Smartphone

10 Most Expensive Mobile Phones
Based on Windows CE, this smart phone was designed by luxury accessories maker Peter Aloisson. This unique object de art is priced at a crisp $1.3 million and is tagged as the costliest in the world. This one features a cover adorned with 50 diamonds, 10 of which are the rare blue ones. Apart from this, it also features s few sections made in rose gold as well. It also gives protection against kidnapping and technological blackmail.

4. GoldVish Le Million

10 Most Expensive Mobile Phones
Goldvish “Le million” is designed by renowned designer Emmanuel Gueit, who designed lots of luxury watches and jewellery. The most luxurious and expensive mobile phone, “Le Million” Piece Unique, had launched in Switzerland. This phone awarded by Guinness World Records as the world’s most expensive mobile phones sold in the Millionaire Fair in Cannes, France in September 2006. Often referred to as the world’s most expensive phone at $1.3 million, this designer phone is bejewelled with 18k white gold and 20 carats of VVS1 diamonds.

3. iPhone 3G King’s Button

10 Most Expensive Mobile Phones
For the third most expensive mobile phone in the world is still occupied by a variant of the iPhone, named King’s Button iPhone 3G. The renowned jeweler from Austria Peter Aloisson is the creater of this phone. 138 diamonds are installed on this phone that makes it worth $2.4 million. The beautiful white diamon of 6.6 carats serves as the home screen button which enhances the beauty of this phone.
2. Supreme Goldstriker iPhone 3G 32GB
10 Most Expensive Mobile Phones
For the second most expensive mobile phone in the world, a variant of the iPhone from Apple, the Supreme iPhone 3G is priced at $ 3,200,000. The iPhone 3GS Supreme features a casing made from 271 grams of solid 22k gold and a screen trimmed with fifty-three 1-carat diamonds. The home button is covered with a single rare 7.1-carat diamond. That’s not all, though—the iPhone 3GS Supreme comes in a chest carved from a single block of granite and sports Kashmir gold and an interior lining made with nubuck top-grain leather.

1. Diamond Rose iPhone 4 32GB

10 Most Expensive Mobile Phones
The world’s most expensive iPhone to date is the 32 GB iPhone 4 Diamond Rose by Stuart Hughes. With a price of about $8 million the phone’s bezel is made of rose and approximately 500 individual flawless diamonds that total over 100ct. The back is also rose gold and features the Apple logo all decked out with 53 additional diamonds, while the front navigation button is platinum with interchangeable single cut 7.4ct pink or rare 8ct Flawless diamonds in the center.

Saturday 6 June 2015

वास्तविक जीत हमारे इरादे , हौंसले और प्रयास में ही होती हैं.

अमेरिका की बात हैं. एक युवक को व्यापार में बहुत नुकसान
उठाना पड़ा.
उसपर बहुत कर्ज चढ़ गया, तमाम जमीन जायदाद गिरवी
रखना पड़ी . दोस्तों ने भी मुंह फेर लिया,
जाहिर हैं वह बहुत हताश था. कही से कोई राह नहीं सूझ
रही थी.
आशा की कोई किरण दिखाई न देती थी.
एक दिन वह एक park में बैठा अपनी परिस्थितियो पर
चिंता कर रहा था.
तभी एक बुजुर्ग वहां पहुंचे. कपड़ो से और चेहरे से वे काफी
अमीर लग रहे थे.
बुजुर्ग ने चिंता का कारण पूछा तो उसने अपनी सारी
कहानी बता दी.
बुजुर्ग बोले -” चिंता मत करो. मेरा नाम John D.
Rockefeller है.
मैं तुम्हे नहीं जानता,पर तुम मुझे सच्चे और ईमानदार लग रहे
हो. इसलिए मैं तुम्हे दस लाख डॉलर का कर्ज देने को तैयार
हूँ.”
फिर जेब से cheque book निकाल कर उन्होंने रकम दर्ज की
और उस व्यक्ति को देते हुए बोले, “नौजवान, आज से ठीक
एक साल बाद हम ठीक इसी जगह मिलेंगे. तब तुम मेरा कर्ज
चुका देना.”
इतना कहकर वो चले गए.
युवक shocked था. Rockefeller
तब America के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक थे.
युवक को तो भरोसा ही नहीं हो रहा था की उसकी
लगभग सारी मुश्किल हल हो गयी.
उसके पैरो को पंख लग गये.
घर पहुंचकर वह अपने कर्जो का हिसाब लगाने लगा.
बीसवी सदी की शुरुआत में 10 लाख डॉलर बहुत बड़ी
धनराशि होती थी और आज भी है.
अचानक उसके मन में ख्याल आया. उसने सोचा एक
अपरिचित व्यक्ति ने मुझपे भरोसा किया,
पर मैं खुद पर भरोसा नहीं कर रहा हूँ.
यह ख्याल आते ही उसने चेक को संभाल कर रख लिया.
उसने निश्चय कर लिया की पहले वह अपनी तरफ से पूरी
कोशिश करेगा,
पूरी मेहनत करेगा की इस मुश्किल से
निकल जाए. उसके बाद भी अगर कोई चारा न बचे तो वो
cheque use करेगा.
उस दिन के बाद युवक ने खुद को झोंक दिया.
बस एक ही धुन थी,
किसी तरह सारे कर्ज चुकाकर अपनी प्रतिष्ठा को फिर से
पाना हैं.
उसकी कोशिशे रंग लाने लगी. कारोबार उबरने लगा, कर्ज
चुकने लगा. साल भर बाद तो वो पहले से भी अच्छी
स्तिथि में था.
निर्धारित दिन ठीक समय वह बगीचे में पहुँच गया.
वह चेक लेकर Rockefeller की राह देख रहा था
की वे दूर से आते दिखे.
जब वे पास पहुंचे तो युवक ने बड़ी श्रद्धा से उनका
अभिवादन किया.
उनकी ओर चेक बढाकर उसने कुछ कहने के लिए मुंह खोल ही
था की एक नर्स भागते हुए आई
और
झपट्टा मरकर वृद्ध को पकड़ लिया.
युवक हैरान रह गया.
नर्स बोली, “यह पागल बार बार पागलखाने से भाग जाता
हैं
और
लोगो को जॉन डी . Rockefeller के रूप में cheque बाँटता
फिरता हैं. ”
अब वह युवक पहले से भी ज्यादा हैरान रह गया.
जिस cheque के बल पर उसने अपना पूरा डूबता कारोबार
फिर से खड़ा किया,वह
फर्जी था.
पर यह बात जरुर साबित हुई की वास्तविक जीत हमारे
इरादे , हौंसले और प्रयास में ही होती हैं.
हम सभी यदि खुद पर विश्वास रखे तो यक़ीनन
किसी भी असुविधा से, situation से निपट सकते है.
" हमेशा हँसते रहिये,
एक दिन ज़िंदगी भी
आपको परेशान
करते करते थक जाएगी ।"

अजीनोमोटो:यह धीमा जहर है।


अजीनोमोटो::
सफेद रंग का चमकीला सा दिखने वाला मोनोसोडि़यम ग्लूटामेट यानी अजीनोमोटो, एक सोडियम साल्ट है। अगर आप चाइनीज़ डिश के दीवाने हैं तो यह आपको उसमें जरूर मिल जाएगा क्योंकि यह एक मसाले
के रूप में उनमें इस्तमाल किया जाता है। शायद ही आपको पता हो कि यह खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला वास्तव में जहर यह धीमा खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि हमारी स्वाद ग्रन्थियों के कार्य को दबा देता है जिससे हमें खाने के बुरे स्वाद का पता नहीं लगता। मूलतः इस का प्रयोग खाद्य की घटिया गुणवत्ता को छिपाने के लिए किया जाता है। यह सेहत के लिए भी बहुत खतरनाक होता है।
जान लें कि कैसे-
* सिर दर्द, पसीना आना और चक्कर आने जैसी खतरनाक बीमारी आपको अजीनोमोटो से हो सकती है। अगर आप इसके आदि हो चुके हैं और खाने में इसको बहुत प्रयोग करते हैं तो यह आपके दिमाग को भी नुकसान कर सकता है।
* इसको खाने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है। चेहरे की सूजन और त्वचा में खिंचावमहसूस होना इसके कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं।
* इसका ज्यादा प्रयोग से धीरे धीरे सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत और आलस भी पैदा कर सकता है। इससे सर्दी-जुखाम और थकान भी महसूस होती है। इसमें पाये जाने वाले एसिड सामग्रियों की वजह से यह पेट और गले में जलन भी पैदा कर सकता है।
* पेट के निचले भाग में दर्द, उल्टी आना और डायरिया इसके आम दुष्प्रभावों में से एक हैं।
* अजीनोमोटो आपके पैरों की मासपेशियों और घुटनों में दर्द पैदा कर सकता है। यह हड्डियों को कमज़ोर और शरीर द्वारा जितना भी कैल्शिम लिया गया हो, उसे कम कर देता है।
* उच्च रक्तचाप की समस्या से घिरे लोगों को यह बिल्कुल नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ और घट जाता है।
* व्यक्तियों को इससे माइग्रेन होने की समस्या भी हो सकती है। आपके सिर में दर्द पैदा हो रहा है तो उसे तुरंत ही खाना बंद कर दें।
* अजीनोमोटो की उत्पादन प्रक्रिया भी विवादास्पद है : कहा जाता है कि इसका उत्पादन जानवरों के शरीर से प्राप्त सामग्री से भी किया जा सकता है।
*अजीनोमोटो बच्चों के लिए बहुत हानिकारक है। इसके कारण स्कूल
जाने वाले ज्यादातर बच्चे सिरदर्द के शिकार हो रहे हैं। भोजन में एमएसजी का इस्तेमाल या प्रतिदिन एमएसजी युक्त जंकफूड और प्रोसेस्ड फूड का असर बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ता है। कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि एमएसजी युक्त डाइट बच्चों में मोटापे की समस्या का एक कारण है। इसके अलावा यह बच्चों को भोजन के प्रति अंतिसंवेदनशील बना सकता है। मसलन, एमएसजी युक्त भोजन अधिक खाने के बाद हो सकता है कि बच्चे को किसी दूसरी डाइट से एलर्जी हो जाए। इसके अलावा, यह बच्चों के व्यवहार से संबंधित समस्याओं का भी एक कारण है। छिपा हो सकता है अजीनोमोटो अब पूरी दुनिया में मैगी नूडल बच्चे बड़े सभी चाव से खाते हैं, इस मैगी में जो राज की बात है वो है Hydrolyzed groundnut protein और स्वाद वर्धक 635 Disodium ribonucleotides यह कम्पनी यह दावा करती है कि इसमें अजीनोमोटो यानि MSG नहीं डाला गया है। जबकि Hydrolyzed groundnut protein पकने के बाद अजीनोमोटो यानि MSG में बदल जाता है और Disodium ribonucleotides इसमें मदद करता है।

Wednesday 3 June 2015

अब तो कुत्ते बिल्ली सभी जानवर आ गए तू कब आएगा










                                   

रोज की तरह उस दिन भी मैं बेकार बैठा था, टाइम पास करने के लिए सोचा T.V. देख लूँ, तो मैंने ANIMAL PLANET Channel लगाया दखते - दखते आधा घंटा हो गया, मुझे पता नही था कि मम्मी पीछे से देख रही है,जैसे ही मैं टीवी बंद करने वाला था, मम्मी ने पूछा ये  कौन सा channel लगाया है, मैंने बोला Animal planet मम्मी बोली इस में कौन से प्रोग्रम आते हैं, मैंने बोला इसमें सिर्फ जानवरों के बारे में बताते हैं, मम्मी भी टीवी दखने लगी, और बोली कुत्ते ,बिल्ली, लोमड़ी, भालू, बंदर   सभी  जानवर भी टीवी पर आ गए, लेकिन तू ये बता तू  कब आएगा, या ज़िन्दगी भर इन्ही जानवरों को देखता रहेगा, तुझ से अच्छे तो ये जानवर हैं, जो tv पर आ रहे हैं, मैंने बोला मम्मी  अगर मैं भी टीवी पर आ गया इन जानवरों  की तरह तो  जानवरों को टीवी पर कौन देखेगा, इनको दखने वाला भी तो होना चाहिए।मैं  उनको टीवी में देखकर तालियां बजाऊंगा, ताली बजाने वाला, उनका उत्साह बढ़ाने वाला भी तो होना चाहिए। जैसे की मैं, ऐसा सुन  मम्मी चली गई, और मैं फिर से Animal planet channel देख कर खुश  हो रहा था.