Sunday, 14 September 2014


च्विंगम खाने के बाद उसको यहाँ वहाँ मत फेंकिये... क्योंकि पक्षियों को वो पाव का टुकड़ा नज़र आता है... और उसे खाने के प्रयास में वो उनकी चोंच में गम की तरह चिपक जाता है... इस कारण ना तो वह दाना चुग सकती हैं.. ना ही अपनी प्यास बुझा सकती हैं..और धीरे धीरे ये निष्पाप पक्षी अपने प्राण गंवा बैठते हैं... . अगर आप पक्षी प्रेमी हैं.. तो अधिक से अधिक मात्रा में इसे लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करें.. आपके एक शेयर से अगर एक भी पक्षी की जान बचती है.. तो ये सन्देश सफल हो जाएगा... धन्यवाद

No comments:

Post a Comment