Monday, 15 September 2014


उत्तर प्रदेश की सरकार ये मानती है कि कोई बहिन बेटी अगर किसी भी काम से घर से बाहर निकलेगी तो गुंडे उसे उठा ले ही जायेंगे .चाहे वो शौच के लिए ही क्यूँ न जाये ! मथुरा जिले में सड़क किनारे लगा ये सरकारी बोर्ड इसकी भाषा तो यही बताती है ! अब जब प्रदेश सरकार ने घोषणा कर ही दी है, उस के बाद भी अगर आप घर से बाहर निकलतीं हैं तो ये आप की ही गलती हुई न महिलाओ ? ये बेचारे तो 2014 में दुबारा आयेंगे आप से वोट मांगने "समाजवाद" के नाम पर अपने बेटे,बहू,भाइयों.,भतीजे सहित सारे "परिवार" को ले कर ! आशा है हम और आप हर बार की तरह इस बार भी मूर्ख बनेंगे !

No comments:

Post a Comment