Sunday, 14 September 2014


जब 3 महीनो में पेट्रोल की कीमते 7 रुपये तक कम हो जाये, जब जब 3 महीनो में डॉलर 68 से 60 हो जाये, जब 3 महीनो में सब्जियों की कीमते कम हो जाये, जब 3 महीनो में सिलिंडर की कीमते कम हो जाये, जब 3 महीनो में बुलेट ट्रैन जैसे त्रिने भारत में चलाये जाना को सरकार की हरी झंडी मिल जाये, जब 3 महीनो में सभी सरकारी कर्मचारी समय पर ऑफिस पहुचने लग जाये, जब 3 महीनो में काले धन पर एक कमिटी बन जाये, जब 3 महीनो में पाकिस्तान को एक करारा जवाब दे दिया जाए, जब 3 महीनो में भारत के सभी पडोसी मुल्को से रिश्ते सुधरने लग जाये, जब 3 महीनो में हमारी हिन्दू नगरी काशी को स्मार्ट सिटी बनाने जैसा प्रोजेक्ट पास हो जाये, जब 3 महीनो में विकास दर 2 साल में सबसे ज्यादा हो जाये, जब हर गरीबो के उठान के लिए जन धन योजना पास हो जाये. जब इराक से हज़ारो भारतीयों को सही सलामत वतन वापसी हो जाये! तो भाई अच्छे दिन कैसे नहीं आये??? अब सबको फ्री की नौकरी मिले, फ्री की सब्जी मिले, फ्री का माल मिले सब कुछ ही फ्री का मिले अगर यह तुम लोगो के लिए अछे दिन है... तो कान खोल कर सुन लो, फ्री में सिर्फ "हवा" मिलेगी फेफड़े में दम है तो जितनी मर्जी उतनी खीच

No comments:

Post a Comment