Wednesday 22 April 2015

दोस्तों आज गजेंद्र के घर मे शादी थी

दोस्तों आज गजेंद्र के घर मे शादी थी ...उसकी बहन की .....
उसके घर-परिवार की महिलाओं से यह समाचार छुपाया गया है । ताकि घर मे बेटी की विदाई मे मातम ना पसर जाए । मीडिया वालों को गाँव से 2 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है ।
ये आत्महत्या नहीं है .... सीधे सीधे हत्या है ..... ‪#‎केजरीवाल‬ और ‪#‎AAP‬ के नेता चाहते थे ये बंदा फाँसी लगाए ... ताकि रैली की TRP बढ़े ..... नाटक पूरे दो घंटे तक चलता रहा ...‪#‎आप‬ पार्टी के नेता भाषण देते रहे .... गजेन्द्र की सुसाइड नोट को ‪#‎KumarVishwas‬पढ़कर सुनाता रहा .पर जब वो सचमुच मे फाँसी पर झूल गया तो भी ‪#‎Kejriwal‬ का भाषण फिर भी चलता रहा । पर उस गरीब को बचाया किसी ने नहीं ....
गजेन्द्र की चिट्ठी मे लिखा है उसे पिता ने फसल बर्बाद होने पर घर से निकाल दिया ..... क्या ऐसा होता है की दैवी प्रकोप से बर्बाद फसल की बजह से कोई बाप अपने बेटे को घर से निकाल दे ?
क्या जिसके घर शादी हो वो राजस्थान से भाग दिल्ली के रैली मे ख़ुदकुशी करने अपनी मर्ज़ी से आएगा ?? आखिर वो रैली मे ही क्यों आया ?
.
2:55 बजे मरने वाले गजेन्द्र की मौत की खबर ‪#‎AlkaLamba‬ ने 2:20 बजे कैसे दे दिया ? क्या अल्का के पास दिवि दृष्टि है ?
.
यह सोची समझी शजिस से की गयी हत्या है ....इसे कोई अत्महत्या का नाम ना दे .... आज रियल लाइफ पिपली लाइव मे आज नत्था की हत्या कर दी गयी ।
दुखद .... शर्मनाक राजनीति .... ‪#‎KillerKejriwal‬
:- आपका दोस्त #

No comments:

Post a Comment