एक बार एक #किसान_के_पास_एक_कुत्ता था, प्रतिदिन वह कुत्ता रोड के किनारे बैठ जाता और वह से गुजरने वाली हर #मोटर_गाड़ी पे भोंकता और कभी कभी दौड़ कर उन गाड़ियों से आगे निकलने की कोसिस भी करता, ऐसा करते हुए उसे काफी दिन बीत गए, एक दिन उस किसान के एक पडोसी ने कुत्ते की इस हरकत को देखा तो किसान से पूछने लगा की ' क्या तुमको लगता है इस तरीके से ये किसी गाड़ी को पकड़ भी पायेगा?', तो इस पर#किसान_ने_हंस कर कहा मुझे उसकी चिंता नही की ये गाडी को पकड़ पायेगा या नही, बल्कि मुझे तो चिंता इस बात की है अगर इसने किसी गाडी पकड़ भी लिया तो करेगा क्या ?
#मित्रों_अगर_आपने भी अभी तक अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित नही किया है, और अवसरों की प्रतीक्षा करते हुए हर अवसर के पीछे भागते है तो आपकी हालत निष्चय ही उस #किसान_के_कुत्ते जैसी हैं. #लक्ष्य_निर्धारित करके उस दिशा में किया गया प्रयास ही इंसान को सफलता की और लेके जाता है वरना कड़ी मेहनत तो गधे भी करते हैं...
मित्रों अगर आपको ये लेख अछा लगा तो मुझे इनबॉक्स करके अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें... आपकी प्रतिक्रिया मेरे लिए प्रोत्साहन और प्रेरणा का कार्य करेगी.