कल मैंने न्यूज़ पर देखा और सुना कि, किसी गाऊं मे एक आदमी की भैंस खो गई तो उसने पुलिस मैं रिपोर्ट की पुलिस की मेहनत रंग लायी और भैस मिल गयी लेकिन ट्विस्ट तब आया जब एक और आदमी भैस पर क्लेम करने आया कि ये भैंसिया हमार है.तो पहले आदमी ने कहा ये मेरी भैंसिया है, मैंने इसकी घुमसुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई है, तू मज़ाक मत कर और निकल जा यहाँ से नही तो भैस का गोबर तेरे मुँह में दे मारूंगा। परिस्थिति हुए पुलिस वालों ने क्लेम करने वाले आदमी से कहा तुम्हारे पास क्या सुबूत है की ये तुम्हारी भैस है। तो उसने कहा सुबूत -वबूत छोड़िये इसका D.N.A करवा लीजिए भैस का D.N.A जिस से भी मैच करेगा भैस उसके। तो पुलिस वाले भी मान गयी और भैस का D.N.A. करने को बोला, और साथ ही बोला तुम दोनों में से जिसका भी D.N.A. भैस मिलता - जुलता हुआ भैस उसीकी होगी। दोनों बोले देख लेना भैंसिया की रगो में मेरा ही खून होगा, इसीलिए D.N.A. के साथ साहबजी ब्लड टेस्ट भी करवा देना आप पुलिस वालों की बड़ी मेहरबानी होगी।
No comments:
Post a Comment