By:- Arahan Singh Dhami
Note:- ये एक व्यंग्यात्मक काल्पनिक लेख है।
इस Digital युग में हर कोई आगे रहना चाहता है, चाहे वो सोशल नेटवर्किंग site पर ही क्यों न हो।
आज के युग के लोग Real life से ज्यादा virtual life में busy रहते हैं, यानी सोशल नेटवर्किंग sites पर। कुत्ते, बिल्ली, गाय , भैंस, बकरी सभी का सोशल नेटवर्किंग sites पर account मिल जाएगा, तो गाऊँ और छोटे शहर के लोग क्यों पीछे रहे, ऐसे ही एक छोटे से शहर का लड़का, जिसके शहर में social networking site का चलन नया - नया था, फेसबुक पर अकाउंट बनाता है, profile picture पर Ranbir kapoor की picture लगाता है, FB पर about वाले section में अपने बारे में English में लिखता है:- My Attitude is complicated to understand.ये लाइन शायद उसने कहीं सुनी या पढ़ी होंगी, तो इसी को Details about You में चिपका दिया, 10-12 दिन के अंदर उसके 300 frndz बन गए। ऐसा देखते ही उसे ख़ुशी हुई, अब तो हर जगह, हर वक़्त mobile पर लगा रहता, क्या घर क्या school, सब जगह mobile ही उसका साथी बन चूका था, मोबाइल पर Fb चलाने के सिवा उसका कोई दूसरा काम नही था, इस वजह से वो पढ़ाई में भी dull होता जा रहा था। असल ज़िंदगी के दोस्तों से दूरी बढ़ती जा रही थी,FB पर अकाउंट बनाये हुए उसे "6" महीना हो गया था, अब उसके पास Fb चलाने का "6" महीनों का experience था, वो अपनी wall पर शायरी, quotation, post करता, और उसकी पोस्ट पर likes और comments भी मिलते,एक दिन उसे ख़याल आया, कब तक bollywood, Hollywood actors को अपनी profile picture बनाऊंगा, क्यों न अपनी रियल फोटो को ही Profile picture बनाऊ, उसने अपनी सबसे अच्छी Pic select की उसे Edit किया,और profile picture बनाने के लिए upload कर दिया, upload करते ही उसने logout कर दिया, ताकि एक - दो घंटे बाद देखूँ की कितने likes और comments मिले हैं , जैसे ही दो घंटे बाद वो अपना FB account login करता है, तो दुःखी हो जाता है, देखता है, profile pic को सिर्फ एक ही like मिला है, वो भी खुद का, लेकिन जैसे ही comments देखता है तो खुश हो जाता है, बहुत सारे comments मिले होते हैं उसे, लेकिन जैसे ही कमेंट्स पड़ता है तो निराशा हाथ लगती है, वो उसी समय logout कर देता है, और depress फील करता हुए सोचता है क्या में इतना बुरा हूँ, जो मेरे फोटो को एक भी like नही मिले, और इतने गंदे comments मिले, मुझे असल ज़िन्दगी में भी कोई अच्छा नही मानेगा, वो सोचता है ज़िन्दगी यही खत्म हो गयी, और sucide करने की योजना बनाता हुआ घर से बाहर की ओऱ जाता है, इतने में उसकी माँ उसे बोलती है बेटा कहाँ जा रहा है? (उसकी माँ पढ़ी - लिखी समझदार महिला थी) बेटा बोलता है:- "माँ मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ," उसकी माँ एकदम सकते में आ जाती है,और बेटा बोलता है ;- माँ मुझे मत रोकना, माँ उसे अपनी कसम दे कर रोक लेती है, और उससे पूरी बात मालुम कर लेती है, और बोलती है, इतनी सी बात पर आत्महत्या करने जा रहा है, मैंने तो नही की थी आत्महत्या, बेटा:- क्या मतलब?
मतलब ये की मैंने भी FB पर id बनाई थी, katrina kaif की photo को profile pic बनाया था बेटा, और एक लड़के से chatting भी करने लगी थी, उसने Hrithik की pic लगाई थी, और अपनी age 23 साल बताई,उस लड़के से चैटिंग करके मुझे लगा मेरा जलवा अभी -भी कायम है, और मेरा confidence level भी high हो गया था, एक दिन मैंने अपनी real pic upload की, ये दखने के लिए कि कितने likes मिलते हैं, बेटा:- तो कितने likes मिले माँ ? माँ :- एक, वो भी उस लड़के का जिससे मैं चैटिंग करती थी,मैं निराश हो गई, मैंने सोचा क्या मेरा चेहरा इतना गंदा है, उस समय मुझे भी तेरे जैसी feeling आई, लेकिन ठीक उसी समय उस लड़के ने msz किया की वो मुझ से मिलना चाहता है, तब मैंने सोचा कोई like करे या न करे, लेकिन जो मेरी Real pic दखने के बाद भी मुझ से मिलना चाहता है, वो ज़रूर अच्छा इंसान होगा, इसीलिए मैं चली गई उससे मिलने। बेटा मैं coffee शॉप बड़े अरमानों से गयी थी ,लेकिन जैसे ही वहां पर गंजे आदमी को देखा तो मेरा मूड ख़राब हो गया। बेटा:- माँ उस गंजे आदमी को देखकर आपका मूड ख़राब क्यों हो गया ? माँ :- बेटा वो गंजा आदमी तेरे पापा थे, तो पापा ने तो आपको रँगे हाथों पकड़ लिया होगा उस लड़के के साथ, माँ :- नही पकड़ा क्योंकि जिस लड़के से मैं chatting करती थी, और जिसने मेरी Real pic को like किया था, वो तेरे पापा ही थे, बेटा:- तो पापा ने आपको क्या बोला, बेटा पापा ने बोला:- मैं ही हूँ तुम्हारा Hrithik Rosan जिससे तुम मिलने आई हो , मेरी katrina. बेटा उस दिन मैंने सोचा अच्छा ही हुआ की, जाने - अनजाने मैंने तेरे पापा से चैटिंग की, अगर कोई और होता तो मैं उसके चक्कर में फँस जाती, और तेरे दो पापा होते।उस दिन मुझे समझ में आया, virtual वर्ल्ड से ज्यादा जो हमारे रियल लाइफ में हैं उन रिश्तों को अहमियत देनी चाहिए। virtual वर्ल्ड में आपको likes और कमेंट्स मिले न मिले लेकिन आपको रियल लाइफ में अपनों का प्यार मिलना चाहिए, और उनको प्यार देना भी चाहिए।
बैठे ने सोचा माँ सच बोल रही है या झूठ, जो भी है, मेरी आँखें खुल गई। माँ की बात सुन कर उस लड़के को समझ में आ गया की virtual वर्ल्ड से मिले likes और comments से ज्यादा Real लाइफ में अपने परिवार और सच्चे दोस्तों की बातों को तवज्जो देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment