Wednesday, 30 December 2015

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

पुराने साल में क्या खोया क्या पाया , ये  सब भूल कर और अपनी गलतियों से सीख लेकर नए साल में एक नए उमंग और जोश से फिर से नयी शुरुवात करें , आपने  जो गलतियां की हैं , उसे नए साल में न दोहराएं , सकरात्मक विचारों के साथ नए साल में नयी ज़िन्दगी की शुरुवात करें। 

मैं  भगवान से कामना करता हूँ, की नूतन वर्ष आप सभी के जीवन में नई खुशियाँ लाए और  आप सभी स्वस्थ रहे। 
नए साल  में देश में शांति और सद्भाव हो , और दादरी जैसे कांड न हो , न ही किसी लड़की के साथ निर्भया काण्ड दोहराया जाय। सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहे यही मेरी कामना है।  

No comments:

Post a Comment